ऋषिकेश: वेडिंग पॉइंट में भीषण आग, टेंट हाउस और चार वाहन जलकर खाक, बड़ा हादसा टला

ऋषिकेश। गंगानगर क्षेत्र स्थित शगुन वेडिंग पॉइंट (मधुर मिलन टेंट हाउस) में आज (शुक्रवार) तड़के भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना प्रात: काल कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली ऋषिकेश को मिली, जिसके बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत ही मौके पर पहुंचीं।
पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बचाई बड़ी दुर्घटना
घटनास्थल पर ऋषिकेश, लालतप्पड़ और आसपास के अन्य फायर स्टेशनों से दमकल की कुल 5 गाड़ियां भी पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू भी पाया गया। पुलिस टीम की सतर्कता से मौके पर रखे गैस सिलेंडरों को हटाकर एक बड़ी दुर्घटना को टाल भी दिया गया, जिससे जनहानि नहीं हुई।
आग से भारी नुकसान
आग में वेडिंग पॉइंट के भीतर रखा टेंट हाउस का सारा सामान जलकर राख हो गया, साथ ही 4 चारपहिया वाहन और 1 मोटरसाइकिल भी पूरी तरह से जल गए।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जांच जारी
प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है। यह वेडिंग पॉइंट शहजाद निवासी गंगानगर, ऋषिकेश द्वारा लीज पर लिया गया था, जो यहां विवाह समारोहों के आयोजन व टेंट हाउस का संचालन भी करता था।
क्षति का आंकलन किया जा रहा है, और आग लगने के वास्तविक कारणों की विस्तृत जांच भी पुलिस द्वारा की जा रही है।
सौभाग्यवश इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी बड़ा भी बताया जा रहा है।