रुद्रपुर में सड़क हादसा, 3 की मौत, अन्य घायल

जनपद ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना के बाद एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया । उन्होंने दुर्घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और घायलों का हालचाल जानने के लिए रुद्रपुर के सरकारी अस्पताल का भी दौरा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 3:30 बजे एक कार ने महिला सवारियों से भरे टुकटुक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में टुकटुक में सवार पांच महिलाएं और टुकटुक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रांजिट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां टुकटुक चालक को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल महिलाओं में से दो का इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य को बेहतर उपचार के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और बरेली के राम मूर्ति अस्पताल में रेफर किया गया।




