रुड़की: मंदिर जा रही महिला से चेन लूट, CCTV में कैद हुई वारदात
रुड़की के मेन बाजार क्षेत्र में बुधवार सुबह एक महिला से दिनदहाड़े चेन लूट की एक घटना सामने आई है। महिला अपने पति के साथ स्कूटी पर मंदिर जा रही थी, तभी बाइक सवार 2 बदमाशों ने उसे निशाना बनाया। घटना के बाद शोर मचाया गया और स्थानीय युवक ने पीछा भी किया, लेकिन बदमाश तब तक फरार हो गए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
कैसे हुई वारदात:
सुबह करीब 6:45 बजे महिला अपने पति के साथ स्कूटी से मंदिर जा रही थी। मंदिर के पास पहुंचकर जैसे ही वह स्कूटी से उतरी, पीछे से एक बाइक पर सवार 2 युवक वहां पहुंचे। 1 युवक बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा महिला के पीछे-पीछे चला और गले से सोने की चेन झपट कर भाग भी गया।
स्थानीय युवक ने किया पीछा:
महिला के शोर मचाने पर मंदिर से बाहर आए एक युवक ने तुरंत अपनी बाइक स्टार्ट कर बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन तब तक दोनों आरोपी तेजी से भाग निकले।
CCTV फुटेज से तलाश में जुटी पुलिस:
रुड़की कोतवाली के इंस्पेक्टर मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि
वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों में बढ़ी चिंता:
घटना के बाद इलाके में दहशत व नाराजगी है। लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।




