उत्तराखंड में रोपवे और सड़क परियोजनाओं को जल्द मिलेगी मंजूरी: गडकरी ने राज्य सरकार को दिया भरोसा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून – केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड में प्रस्तावित रोपवे परियोजनाओं व सड़क विकास योजनाओं पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। गडकरी ने कहा कि नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) इन प्रस्तावों की चरणबद्ध समीक्षा कर मंजूरी भी प्रदान करेगा।
देहरादून के सहारनपुर रोड स्थित एक होटल में हुई उच्चस्तरीय बैठक में सीएम पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, लोनिवि सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय, पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में पर्वतमाला योजना के अंतर्गत राज्य से भेजे गए 50 से अधिक रोपवे प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई।
सीएम धामी ने गडकरी से राज्य में प्रस्तावित परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति देने का आग्रह भी किया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रथम चरण में 8 रोपवे परियोजनाओं को मंजूरी मिलने की संभावना भी है।
508 किमी मोटर मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का अनुरोध
बैठक के दौरान सीएम धामी ने मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत राज्य के प्रमुख मंदिरों को जोड़ने वाले 508 किलोमीटर लंबे 20 मोटर मार्गों को डबल लेन बनाने व राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित करने का अनुरोध भी किया। सीएम ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को भी पत्र भेजा है।
राज्य सरकार ने इस परियोजना पर 8000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत भी बताई है, और पहले चरण के लिए 1000 करोड़ रुपये की मांग की है ताकि भूमि अधिग्रहण व वन भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया को तेजी से पूरा भी किया जा सके। सीएम धामी ने इस संदर्भ में एक औपचारिक पत्र केंद्रीय मंत्री को भी सौंपा।
गडकरी ने राज्य सरकार की सभी मांगों व प्रस्तावों पर सकारात्मक और शीघ्र कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया है।




