ऋषिकेश में सड़क निर्माण को लेकर हंगामा, मेयर और कांग्रेस नेता के बीच तीखी नोकझोंक, पुलिस ने मौके पर संभाला मोर्चा
स्थानीय लोगों ने मेयर का घेराव कर रोका वाहन, वर्क ऑर्डर को लेकर उठे सवाल
ऋषिकेश, देहरादून। ऋषिकेश में सड़क निर्माण कार्य को लेकर मेयर शंभू पासवान व कांग्रेस नेता दीपक जाटव के बीच जमकर नोकझोंक भी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कांग्रेस नेता ने मेयर के वाहन को घेर लिया और उनकी आगे की आवाजाही भी रोक दी।
स्थिति बिगड़ने पर मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा, जिसने किसी तरह भीड़ को तितर-बितर कर मेयर को वहां से सुरक्षित बाहर भी निकाला।
किस बात पर भड़का मामला?
पूरा विवाद परशुराम चौक से सत्संग भवन गंगानगर तक सड़क निर्माण कार्य को लेकर ही हुआ। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जेसीबी द्वारा तय सीमा से अधिक खुदाई भी की जा रही है, जिससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे भी हो गए हैं। बरसात के चलते इन गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।
कांग्रेस नेता ने उठाया वर्क ऑर्डर का मुद्दा
कांग्रेस नेता दीपक जाटव, स्थानीय नागरिकों के साथ निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे व मेयर से वर्क ऑर्डर की कॉपी दिखाने की मांग भी की। लेकिन जब मौके पर कॉपी नहीं दिखाई गई, तो लोगों में आक्रोश भी बढ़ गया और उन्होंने मेयर के खिलाफ नारेबाजी भी शुरू कर दी।
मेयर-नेता आमने-सामने, पुलिस ने संभाली स्थिति
इस दौरान मेयर शंभू पासवान और दीपक जाटव के बीच तीखी बहस भी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ी कि पुलिस को बीच में आकर हालात काबू में लाने भी पड़े। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया व मेयर को वहां से सुरक्षित बाहर भी निकाला।
क्या बोले पक्ष?
दीपक जाटव ने आरोप लगाया कि,
“यहां पर बिना टेंडर व वर्क ऑर्डर के सड़क खुदाई का कार्य भी हो रहा है। अब तक लाखों रुपये की मिट्टी उठाकर बेच भी दी गई है। यदि मेयर के पास कोई जवाब होता, तो वह मौके पर कागजात दिखाकर जनता को संतुष्ट भी करते।”
वहीं, मेयर शंभू पासवान ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा,
“सड़क निर्माण का कार्य पूरी प्रक्रिया के तहत ही किया जा रहा है। वर्क ऑर्डर की कॉपी कार्यालय में ही मौजूद है, कोई भी वहां जाकर देख सकता है। बिना टेंडर के कोई भी कार्य नहीं हो रहा।”
स्थानीय जनता में नाराजगी
स्थानीय निवासियों का कहना है कि
प्रशासन को कार्य के दौरान स्थानीय समस्याओं पर ध्यान भी देना चाहिए। बारिश के कारण जगह-जगह कीचड़ व जलभराव से लोग भी परेशान हैं, लेकिन बिना योजना के खुदाई से परेशानी और बढ़ रही है।




