रुद्रपुर : रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा इलाके में देर रात हुए विवाद में बीच-बचाव करने उतरे एक युवक के गोली लगने से वह घायल हो गया। गुस्से में आए एक युवक ने उस पर पिस्टल से फायरिंग ही कर दी, जिससे युवक के दाहिने हाथ में गोली लगी। पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश भी तेज कर दी है।
झगड़े को रोकना पड़ा भारी
वार्ड नंबर 7 खेड़ा निवासी मोहम्मद इमरान ने बताया कि देर रात उनके घर के बाहर शोर सुनकर वह अपने पिता मोहम्मद हारून के साथ घर से बाहर निकले। पीपल के पेड़ वाले चौराहे पर मोहल्ले के नंदन उर्फ चंदन यादव, इजाज व रिजवी स्थानीय निवासी अयान से मारपीट भी कर रहे थे। इमरान ने बीच-बचाव की कोशिश की, तो इजाज व रिजवी ने नंदन को इमरान पर हमला करने के लिए उकसाया।
पिस्टल से फायरिंग, घायल अस्पताल में भर्ती
इमरान के मुताबिक, नंदन ने जान से मारने की नीयत से उस पर फायरिंग ही कर दी, जिससे एक गोली सीधे उसके दाहिने हाथ में जा लगी। घायल इमरान को तुरंत जिला अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका उपचार भी किया गया। इमरान ने बताया कि आरोपी जाते-जाते उसे और उसके पिता को देख लेने की धमकी भी दे गए है।
इलाके में दहशत, पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद खेड़ा में अफरातफरी भी मच गई। रंपुरा चौकी इंचार्ज प्रदीप कुमार मौके पर टीम के साथ पहुंचे व स्थिति को नियंत्रित किया। जिला अस्पताल में घायल से घटना की जानकारी भी ली गई। पुलिस को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें एक युवक को पिस्टल से फायर करते हुए साफ देखा भी जा सकता है। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
SSP का सख्त रुख
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा,
“खेड़ा में फायरिंग की घटना गंभीर है। पुलिस टीमों को अभियुक्तों की तलाश में लगाया गया है। गुंडागर्दी करने वालों से सख्ती से ही निपटा जाएगा।”
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।




