सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने चकराता, कालसी, त्यूनी और विकासनगर को हर्बटपुर कार्यालय से जोड़ने के दिए निर्देश

देहरादून: सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने चकराता, कालसी, त्यूनी और विकासनगर तहसील क्षेत्रों को हर्बटपुर स्थित सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। यह निर्णय पीबीओबार के केंद्रीय अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट द्वारा उनके कैम्प कार्यालय में की गई मुलाकात के बाद ही लिया गया।
मुलाकात के दौरान, बिष्ट ने देहरादून जनपद के हर्बटपुर में स्थित सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय से संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों से पूर्व सैनिकों को तहसील अनुसार जोड़ने की बात भी रखी। इसके बाद मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक कल्याण निदेशक को निर्देशित किया कि हर्बटपुर कार्यालय से चकराता, कालसी, त्यूनी व विकासनगर तहसील क्षेत्रों को संचालित किया जाए, जबकि देहरादून जनपद के अन्य क्षेत्रों को देहरादून कार्यालय से जोड़ा भी जाए।
मंत्री जोशी ने कहा कि इस निर्णय से पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी। वर्तमान में, हर्बटपुर में नया सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय खोला गया है, और देहरादून के कचहरी परिसर में भी एक कार्यालय पहले से ही संचालित भी हो रहा है। इस नए कार्यालय में सहसपुर ब्लॉक के पूर्व सैनिकों को शामिल भी किया गया है।