सौरभ बेहड़ पर हमला: आरोपी चार दिन बाद भी फरार, विधायक के घर महाबैठक में उठाई गिरफ्तारी की मांग, आज डेडलाइन
रुद्रपुर | राजनीति और सुरक्षा
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
रुद्रपुर में किच्छा से कांग्रेस विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ के पुत्र सौरभ बेहड़ पर 18 जनवरी को हुए जानलेवा हमले के आरोपी 4 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से भी दूर हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी के विरोध में विधायक बेहड़ के आवास पर मंगलवार को एक महाबैठक भी आयोजित की गई।
महाबैठक में जताया रोष
इस बैठक में जिले भर से राजनीतिक दलों के नेता, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी भी शामिल हुए। सभी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग भी की। बैठक कई घंटों तक चली और इसमें यह चेतावनी दी गई कि यदि 21 जनवरी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा भी खोला जाएगा।
विधायक की चेतावनी
विधायक तिलक राज बेहड़ ने बैठक में कहा,
“यह हमला केवल मेरे बेटे पर नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी सीधा ही हमला है। यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई नहीं करती है, तो हम सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को आगे की रणनीति से अवगत भी कराएंगे।”
उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर समर्थकों के साथ एसपी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना भी दिया जा सकता है।
पुलिस का आश्वासन
एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने मौके पर उपस्थित लोगों से बातचीत कर आश्वासन दिया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और 21 जनवरी की रात तक आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई भी की जाएगी।
हमले का विवरण
गौरतलब है कि 18 जनवरी को सौरभ बेहड़ पर 3 नकाबपोश लोगों ने हमला किया था। उस समय वह किसी मामले को लेकर आवास विकास चौकी को जा रहे थे। हमले में घायल सौरभ बेहड़ को रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सौरभ बेहड़ रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड नंबर 39 के पार्षद भी हैं।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




