चमोली के बहुगुणा नगर में भू-धंसाव से प्रभावित क्षेत्र का दूसरा दौर शुरू, 30 मीटर गहरे सैंपल से होगी उपचार योजना की तैयारी
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
चमोली के कर्णप्रयाग में भू-धंसाव से प्रभावित बहुगुणा नगर में आज शुक्रवार को दूसरे दौर का सर्वे शुरू हो गया है। भू वैज्ञानिकों की टीम ड्रिलिंग की मदद से जमीन के भीतर ड्रिल करके भीतरी सतह का सैंपल भी इकठ्ठा करेंगे। सैंपल जमीन से करीब 30 मीटर नीचे से लिए जाएंगे। सैंपल को इकठ्ठा कर आईआईटी रुड़की को भेज दिया जाएगा। जिसके बाद बहुगुणानगर के ट्रीटमेंट के लिए योजना भी बनाई जाएगी।
ड्रिलिंग कर रही कंपनियों के अधिकारियों का कहना है कि यहां पिछले दो वर्षो से भू धंसाव हो रहा है। यहां निवास कर रहे 38 परिवार इससे प्रभावित भी हो गए हैं। अब सर्वे शुरू किया गया है। जिसमें धीरे-धीरे जमीन के भीतर ड्रिल की जा रही है, सर्वे में 8 दिन से 10 दिन तक का समय भी लग सकता है।




