श्रीनगर में 24 घंटे मिलेगी पेयजल आपूर्ति, कई पेयजल योजनाओं में तेजी — डॉ. धन सिंह रावत
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
देहरादून : श्रीनगर नगर क्षेत्र के लोगों को जल्द ही पेयजल संकट से राहत भी मिलने वाली है। राज्य सरकार ने नगर क्षेत्र व आसपास के गांवों में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्णय भी लिया है। इसके लिए जल संस्थान व पेयजल निगम को ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने शासकीय आवास पर श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि वर्तमान में दिन में 2 बार सप्लाई के बावजूद कई इलाकों में जल संकट भी बना हुआ है। 24 घंटे पानी की आपूर्ति शुरू होने से न केवल लोगों को राहत मिलेगी, बल्कि पाइपलाइन लीकेज जैसी समस्याओं का भी जल्द ही समाधान हो सकेगा।
इन योजनाओं को मिलेगा बढ़ावा
डॉ. रावत ने बैठक में क्षेत्र की प्रमुख पेयजल योजनाओं की समीक्षा की व इन योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए—
- कण्डारस्यूं–पैठाणी पंपिंग योजना
- बिडोली ग्राम समूह पंपिंग योजना
- चुणखेत पेयजल योजना
उन्होंने बताया कि ढिकाल गांव पंपिंग योजना से छूटे हुए गांवों को अब एनआईटी सुमाड़ी पेयजल योजना से जोड़ा जाएगा ताकि सभी गांवों को पर्याप्त जलापूर्ति भी मिल सके।
फॉरेस्ट क्लियरेंस के बाद योजनाएं अंतिम चरण में
बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि बिडोली, कण्डारस्यूं–पैठाणी और चुणखेत पेयजल योजनाओं को केंद्र सरकार से फॉरेस्ट क्लियरेंस भी मिल चुका है और तीनों योजनाएं अंतिम चरण में हैं।
- कण्डारस्यूं–पैठाणी योजना 15 मार्च तक पूरी होने की संभावना।
- कलियासौड़ पेयजल योजना को 15 करोड़ की स्वीकृति।
- बिलकेदार पेयजल योजना को भी लगभग 15 करोड़ की मंजूरी।
- थलीसैण नगर पंचायत पंपिंग पेयजल योजना का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा, टेंडर जारी कर दिए गए हैं।
बैठक में अपर सचिव पेयजल अपूर्वा पांडे, मुख्य अभियंता अनुपम रतन, अधीक्षण अभियंता प्रवीन सैनी, सहायक अभियंता अजय गुरूंग सहित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।




