स्वतंत्रता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का एसएसपी देहरादून ने किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता निर्देश
देहरादून। आगामी 79वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों के तहत परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित रैतिक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने आज बुधवार को निरीक्षण किया। उन्होंने परेड और सुरक्षा प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर समय पर सभी व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने विशेष रूप से कार्यक्रम में शामिल होने वाले विशिष्ट अतिथियों व आमजन की सुरक्षा पर ध्यान देने, पार्किंग व्यवस्था को पूर्व-निर्धारित स्थलों पर ही लागू करने और यातायात प्रबंधन को सख्ती से पालन कराने के आदेश भी दिए।
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस की परेड में 10 प्लाटून शामिल हो रहे हैं, जिनमें—
- 01 प्लाटून देहरादून पुलिस
- 01 प्लाटून आईटीबीपी
- 01 प्लाटून सीआरपीएफ
- 01 प्लाटून हरियाणा पुलिस
- 02 प्लाटून 40वीं वाहिनी पीएसी
- 01 प्लाटून महिला 40वीं वाहिनी पीएसी
- 01 प्लाटून पीआरडी
- 01 प्लाटून होमगार्ड
- 01 प्लाटून एनसीसी बॉयज
एसएसपी ने सभी जिम्मेदार अधिकारियों से कहा कि
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आने वाले हर व्यक्ति को सुरक्षित व सुव्यवस्थित अनुभव मिले, इसके लिए हर स्तर पर सतर्कता और अनुशासन भी बनाए रखा जाए।







