दिल्ली-एनसीआर और देश के कई हिस्सों में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, म्यांमार में 7.2 तीव्रता
आज शुक्रवार दोपहर को दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रुक-रुक कर लगातार भूकंप के झटके लोगों ने अनुभव किए, जिससे लोगों में अफरातफरी मच गई। भूकंप का केंद्र म्यांमार बताया जा रहा है, जहां इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई है।
भूकंप के झटके पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य हिस्सों में भी महसूस किए गए हैं। इस दौरान हाई-राइज बिल्डिंग में रहने वाले लोग विशेष रूप से घबराए हुए नजर आए और तेजी से खुले स्थानों की ओर भागते हुए देखे गए।
भारत के नॉर्थ-ईस्ट में भी इस भूकंप का प्रभाव जोरदार था। मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा, असम और सिक्किम में लोग तेज झटकों से परेशान हो गए, और वहां के घर भी भूकंप के चलते कांपते हुए देखे गए। हालांकि, अब तक किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
गनीमत यह रही कि भारत में भूकंप का असर उतना तेज नहीं रहा जितना म्यांमार और बांग्लादेश में हुआ है, लेकिन इसके बावजूद देश के विभिन्न हिस्सों में दहशत बनी हुई है।




