डीएसबी कैंपस में छात्रसंघ चुनाव की तारीख न जारी होने पर छात्रों ने किया हंगामा
छात्रसंघ चुनाव की तिथि जारी न होने के चलते डीएसबी कैंपस में छात्रों ने जमकर बवाल काटा। कॉलेज का गेट बंद कर छात्रों ने परिसर में किसी को नहीं घुसने दिया। छात्रों ने डीएसबी कैंपस के गेट पर सरकार का पुतला फूंकने के साथ ही कॉलेज की छत में चढ़कर नारेबाजी की। इस दौरान शहर की पुलिस कॉलेज में मौजूद रही। लेकिन छात्रों को शांत नहीं कर सकी।
बता दें कि, छात्रसंघ चुनाव की तिथि जारी नहीं होने से नाराज छात्रों ने आज शुक्रवार को डीएसबी कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया। छात्र नेताओं ने सुबह कालेज का गेट बंद कर अध्यापकों, कर्मचारियों व छात्रों को परिसर में नहीं घुसने दिया। परिसर निदेशक की अपील पर छात्र नेताओं ने गेट खोल दिया। जिसके बाद छात्रों ने निदेशक कार्यालय में वार्ता की लेकिन वार्ता विफल रही। छात्र नेताओं ने सुबह 11 बजे कालेज गेट के आगे शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंगा। साथ ही कुमाऊ विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद छात्र नेता केमिस्ट्री डिपार्टमेंट की छत पर चढ़ गए। जहां छात्रों ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, कुलपति, कुलसचिव व एबीवीपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद परिसर निदेशक नीता बोरा शर्मा ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को छत से उतरने के लिए बोला लेकिन छात्र छत से नहीं उतरे।
इस दौरान छत में चढ़कर हंगामा करने वालों में करन सती, आशीष कबड़वाल, अभिषेक कुमार और अंशुल कुमार थे। इस दौरान कुलानुशासक प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रभारी डीएसबी डब्ल्यू प्रो. ललित तिवारी,डॉ. दीपक मेलकानी, सीओ प्रमोद साह, कोतवाल, प्रो. चन्द्रकला रावत, डॉ. विजय कुमार, हरपाल सिंह, एसओ रमेश बोरा समेत पुलिस बल मौजूद रहा।