नैनीताल हाईकोर्ट के 10वें अतिरिक्त न्यायाधीश बने सुभाष उपाध्याय, चीफ जस्टिस समेत अब कुल 11 जज
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
नैनीताल हाई कोर्ट के नवनियुक्त अतिरिक्त न्यायाधीश सुभाष उपाध्याय को आज शुक्रवार को चीफ जस्टिस कोर्ट रूम में मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र ने शपथ भी दिलाई। रजिस्ट्रार जनरल कहकशा खान ने राष्ट्रपति की ओर से जारी नियुक्ति पत्र, विधि एवं न्याय मंत्रालय का नोटिफिकेशन और राज्यपाल के पत्र को पढ़कर शपथ ग्रहण के लिए मुख्य न्यायाधीश को अधिकृत किए जाने की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर न्यायाधीश उपाध्याय की पत्नी उमा उपाध्याय, बेटे चेतन और भरत उपाध्याय सहित अन्य परिवारिक सदस्य भी मौजूद थे।
इसके अलावा महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, सीएससी चंद्रशेखर रावत, अपर महाधिवक्ता राजीव बिष्ट, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मेहता, बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद महेंद्र सिंह पाल, वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत, पूर्व महाधिवक्ता वीबीएस नेगी सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता व पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।




