नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड निवास और सदन में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
नई दिल्ली। भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड निवास और उत्तराखण्ड सदन में ध्वजारोहण समारोह हर्षोल्लास व गरिमापूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया।
उत्तराखण्ड निवास परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विधायक सुरेश गढ़िया ने ध्वजारोहण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए भारत माता की आज़ादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले अमर क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सेनानियों व उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के शहीदों को भी नमन किया।
उत्तराखण्ड सदन में आयोजित कार्यक्रम में स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने ध्वज फहराया और उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व पुलिस बल के जवानों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह पावन दिवस उन सभी वीरों को स्मरण करने का अवसर है जिन्होंने राष्ट्र की स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। साथ ही उन्होंने राज्य निर्माण में शहीद हुए उत्तराखण्ड के वीरों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
ध्वजारोहण के उपरांत उत्तराखण्ड निवास में विधायक सुरेश गढ़िया और उत्तराखण्ड सदन में स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा द्वारा उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों व बच्चों को मिष्ठान और फल वितरित किए गए।
कार्यक्रम में उत्तराखण्ड सरकार मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो. गोविन्द सिंह, अपर स्थानिक आयुक्त रमेश सिंह रावत, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के मीडिया समन्वयक मदन मोहन सत्ती, विशेष कार्याधिकारी रंजन मिश्रा, वरिष्ठ व्यवस्थाधिकारी गीता काला सहित दिल्ली में कार्यरत उत्तराखण्ड राज्य के अनेक अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।








