देहरादून। एसटीएफ ने तिहाड़ जेल में बंद साइबर ठगी के आरोपी को बी वारंट पर रिमांड में लेकर देहरादून में पहुंचाया है। आरोपी पर रिटायर्ड कर्नल से ऑनलाइन ट्रेडिंग व क्रिप्टो निवेश के नाम पर 2 करोड़ 67 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप भी है। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए बैंक खातों में कुछ ही माह में करोड़ों रुपये का लेन-देन भी हुआ।
मामला 23 अक्टूबर 2024 का है, जब बसंत विहार निवासी रिटायर्ड कर्नल को व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़कर शेयर मार्केट व क्रिप्टो करेंसी में अधिक लाभ का लालच भी दिया गया। आरोप है कि “VIYAKA Exchange” व “EG-Junior Group V1” के नाम से निवेश कराने के बहाने अलग-अलग खातों में कुल 2.67 करोड़ रुपये जमा भी कराए गए।
जांच के दौरान पुलिस ने बैंक खातों, मोबाइल नंबरों व डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर पश्चिम बंगाल निवासी मनदीप सरकार को आरोपी के रूप में चिन्हित भी किया। यह भी पता चला कि आरोपी पहले से ही दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार कर 27 सितंबर 2024 से तिहाड़ जेल की सेंट्रल जेल नंबर-04 में ही बंद था।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि
आरोपी ने पूछताछ में ठगी की वारदात भी स्वीकार की है। उसके खिलाफ देश के कई राज्यों में साइबर अपराध से जुड़ी एफआईआर व शिकायतें दर्ज हैं। अन्य राज्यों की पुलिस से भी जानकारी भी साझा की जा रही है।




