बंद हो निजी स्कूलों की मनमानीः विकास नेगी, बर्दाश्त नहीं होगी निजी स्कूलों की लूट खसौट
पार्टी सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी का निजी स्कूलों की फीस वृद्धि पर आक्रोश, सरकार पर लगाए आरोप

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने राज्य के निजी स्कूलों द्वारा की जा रही फीस वृद्धि पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में पहले से ही महंगाई की मार झेल रही आम जनता पर निजी स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाकर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है, जिससे बच्चों की शिक्षा में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।
नेगी ने आरोप लगाया कि कई अभिभावक बढ़ी हुई फीस के कारण अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने में असमर्थ हैं और उन्हें बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला लेना पड़ रहा है। उन्होंने शिक्षा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का निजी स्कूलों पर कोई नियंत्रण नहीं है और मंत्री विदेश यात्राओं या चुनावी दौरों में व्यस्त रहते हैं, जिससे उन्हें प्रदेश के स्कूलों की लूट खसोट भी दिखाई नहीं दे रही।
नेगी ने कहा कि हाल ही में एक निजी स्कूल में फीस वृद्धि को लेकर अभिभावकों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया और उन्होंने इस आंदोलन का व्यक्तिगत समर्थन भी दिया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से मांग की कि वे अविलंब फीस वृद्धि को समाप्त करें, अन्यथा वह आम जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन में भाग लेंगे।
विकास नेगी ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ स्कूलों ने किताबों की बिक्री में भी कमीशन खोरी शुरू कर दी है, जिससे अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने सरकार और शिक्षा निदेशक से इस मुद्दे पर ध्यान देने की अपील भी की।