सरकार ने पीले कार्ड धारकों के राशन में बड़ा बदलाव किया, जनवरी से चावल के साथ मिलेगा गेहूं भी
पीले कार्ड धारकों को अब चावल के साथ मिलेगा गेहूं, जनवरी से लागू होगी नई व्यवस्था
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
देहरादून। राज्य सरकार ने पीले कार्ड (राज्य खाद्य योजना) धारकों को मिलने वाले राशन में एक बड़ा बदलाव किया है। अब उपभोक्ताओं को केवल चावल ही नहीं, बल्कि गेहूं भी उपलब्ध कराया जाएगा। नई व्यवस्था जनवरी 2026 से ही लागू होगी।
नई व्यवस्था क्या होगी?
- अभी पीले कार्ड धारकों को 5 किलो चावल मिलता है।
- जनवरी से उन्हें 5 किलो गेहूं और 2.5 किलो चावल दिया जाएगा।
- यानी चावल की मात्रा कम कर गेहूं शामिल किया गया है।
जिले में कितने लाभार्थी?
जनपद में पीले कार्ड धारकों की संख्या करीब 1,56,000 है, जबकि इन कार्डों में दर्ज कुल सदस्यों की संख्या लगभग 5,38,000 भी है।
पहले इतना मिलता था राशन
योजना की शुरुआत में उपभोक्ताओं को 10 किलो चावल व 5 किलो गेहूं दिया जाता था। बाद में इसे घटाकर केवल 5 किलो गेहूं किया गया, और अब फिर से गेहूं-चावल दोनों ही दिए जाएंगे।
अधिकारी ने क्या कहा?
क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी हरिद्वार, देवचंद ने बताया कि सरकार ने चावल की मात्रा कम कर उपभोक्ताओं को गेहूं उपलब्ध कराने का निर्णय भी लिया है। यह बदलाव जनवरी से लागू भी होगा।
सरकार का कहना है कि नई व्यवस्था से खाद्यान्न वितरण अधिक संतुलित व उपयोगी होगा।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




