डांट से नाराज होकर घर से निकली नाबालिग युवती को 11 घंटे में पंजाब से सकुशल लाकर लौटाया

देहरादून | डांट-फटकार से नाराज होकर घर से लापता हुई 16 वर्षीय नाबालिग युवती को दून पुलिस ने मात्र 11 घंटे के भीतर ही पंजाब से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को भी सौंप दिया। इस तत्पर कार्रवाई पर युवती के परिजनों की आंखें भी नम हो गईं और उन्होंने दून पुलिस का आभार भी जताया।
क्या है पूरा मामला?
मसूरी निवासी एक व्यक्ति ने थाना मसूरी में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग पुत्री परिजनों से नाराज होकर बिना बताए ही घर से चली गई है। परिजनों ने आस-पास के क्षेत्रों व रिश्तेदारों में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग ही नहीं मिला। इस पर थाना मसूरी में मामला भी दर्ज किया गया।
पुलिस की तेज कार्रवाई
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर मसूरी पुलिस ने तत्काल एक विशेष टीम गठित भी की। टीम ने:
- सीसीटीवी फुटेज खंगाले
- नाबालिग की फोटो व्हाट्सएप के ज़रिये सभी थानों में प्रसारित की
- मैन्युअल पुलिसिंग और नेटवर्क के ज़रिए पंजाब के मानसा क्षेत्र में युवती की लोकेशन की पुष्टि भी की
प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम को मानसा (पंजाब) भेजा गया, जहां ग्राम बरेटा, थाना बरेटा, तहसील बुड लांडा से युवती को सकुशल बरामद भी किया गया।
परिजनों को सौंपी गई बेटी, भावुक माहौल
पुलिस टीम ने नाबालिग को लाकर सुरक्षित रूप से परिजनों के सुपुर्द भी किया। बेटी को वापस पाकर परिजनों की आंखों में आंसू छलक आए और उन्होंने दून पुलिस का दिल से धन्यवाद भी किया।