विंटर कार्निवाल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में लोक-संगीत की शानदार झलक
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
मसूरी विंटर कार्निवाल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या लोक-संस्कृति व सुरों के अद्भुत संगम के रूप में यादगार बन गई। नगर पालिका टाउन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखंड, जौनसार-बावर, जौनपुर व हिमाचल की समृद्ध लोक-संस्कृति एक ही मंच पर देखने को मिली।
कार्यक्रम की शुरुआत गायक अफजल मंगलोरी की संगीतमय प्रस्तुति से ही हुई। इसके बाद जौनपुरी-जौनसारी और उत्तराखंडी म्यूजिकल नाइट ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर ही कर दिया। लोकगायिका मीना राणा, गजेंद्र राणा व सौरभ मैठार की प्रस्तुतियों पर सभागार तालियों से गूंज उठा।
लोक कलाकारों ने कहा कि विंटर लाइन कार्निवाल में स्थानीय व नवोदित कलाकारों को बड़े मंच पर अवसर मिलना सराहनीय पहल है। कलाकारों का मानना है कि ऐसे आयोजनों से उत्तराखंड की लोक-संस्कृति को नई पहचान मिल रही है और युवा पीढ़ी अपनी परंपराओं से भी जुड़ रही है।
कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक गीतों व लोकनृत्य ने कार्निवाल की सांस्कृतिक छटा को और भी रंगीन बना दिया, जिसका दर्शकों ने देर रात तक आनंद भी लिया।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




