लक्सर में 16.7 फीट लंबा अजगर निकलने से मचा हड़कंप, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में

लक्सर : हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नेहन्दपुर टोका गांव में एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। खेतों के पास अजगर को रेंगते देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की स्नेक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और करीब 16.7 फीट लंबे अजगर को काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित पकड़ लिया। इसके बाद टीम ने अजगर को उसके प्राकृतिक आवास (जंगल) में छोड़ दिया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
अजगर गांव के बलजिंदर सिंह और प्रीतम सिंह के घर के आंगन के पास निकला था। वन विभाग अधिकारियों ने बताया कि इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं के दौरान ग्रामीणों और वन्य जीव दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। वन विभाग अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि इस तरह की त्वरित कार्रवाई स्थानीय पारिस्थितिकी और वन्य जीव संरक्षण के लिए बेहद आवश्यक है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अगर किसी को अजगर या अन्य वन्य जीव दिखें तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें।
उन्होंने कहा कि,
“समय रहते रेस्क्यू अभियान चलाने से वन्य जीवों को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जा सकता है और आम जन भी सुरक्षित रहता है।”
यह पहली घटना नहीं है जब लक्सर क्षेत्र में किसी वन्य जीव के आने से हड़कंप मचा हो। कुछ दिन पहले लक्सर शुगर मिल कॉलोनी में एक विशाल मगरमच्छ आ गया था, जिसे वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा था। वहीं, हाल ही में लक्सर नगर बाजार की एक दुकान में रसल वाइपर सांप घुस गया था। दुकानदार की सूझबूझ और वन विभाग की तत्परता से उस घटना में भी कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी और सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।




