अंतर्राष्ट्रीयमनोरंजन

पेरिस ओलंपिक्स में ये खिलाड़ी आज होंगे मैदान में

पेरिस ओलंपिक में अब तक दो पदक जीत चुकीं महिला निशानेबाज मनु भाकर, ईशा सिंह के साथ पेरिस खेलों के सातवें दिन आज शुक्रवार को 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन में उतरेंगी। वहीं इसी स्पर्धा में अनंतजीत सिंह नरूका पर भी सभी की नजरें टिकी होंगी। जबकि एचएस प्रणय को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन की नजरें सेमीफाइनल में पहुंचने पर टिकी होंगी।

लक्ष्य अगर इस मैच के बाद अगला मुकाबला भी जीतने में सफल रहे तो कम से कम रजत पदक पक्का कर लेंगे। वहीं, भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने उतरेगी। गोल्फ में आज जहां शुभांकर शर्मा और गंगनजीत भुल्लर से देश उम्मीद लगा के बैठा है। आर्चरी में अंकिता भगत और धीरज बोम्मेदेवरा मिक्स्ड इवेंट में आज मैदान में उतरेंगे। जूडो में तूलिका मान अपनी चुनौती पेश करने वाली हैं वहीं सेलिंग में नेत्रा कुमानन और विष्णु सर्वनेन अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करेंगे। एथलेटिक्स में अंकिता ध्यानी, पारुल चौधरी और तेजिंदर पाल सिंह आज मैदान में उतरने वाले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan