देहरादून – उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को भी मिली है। राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 3 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 44 हो गई है। तीनों संक्रमित देहरादून जिले से ही हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 3 में से 2 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 1 को होम आइसोलेशन में रखा गया है। फिलहाल राज्य में कुल 5 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 2 मरीजों का इलाज सुभारती अस्पताल देहरादून में भी चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लोगों से सावधानी बरतने की अपील
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि
कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग सतर्कता से काम कर रहा है। संक्रमित पाए गए क्षेत्रों में लोगों को सावधानी बरतने व लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराने की सलाह दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि लक्षणों की अनदेखी न करें और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का प्रयोग भी करें। विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं ताकि समय रहते संक्रमण की रोकथाम भी की जा सके।




