उत्तराखंड के ट्रैम्पोलिन जिमनास्टिक खिलाड़ी पदक की ओर, कोच और खिलाड़ियों का आत्मविश्वास
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
उत्तराखंड के ट्रैम्पोलिन जिमनास्टिक खिलाड़ी विभिन्न श्रेणियों में पदक जीतने के लिए निरंतर मेहनत भी कर रहे हैं। उत्तराखंड को जिमनास्टिक में पदक दिलाने की उम्मीद जताई है उत्तराखंड जिमनास्टिक टीम के कोच व पुलिस इंस्पेक्टर गिरीश जोशी ने।
कोच जोशी ने कहा, “हमारे पास ट्रैम्पोलिन में आर्मी के खिलाड़ी अभिजीत और उदित जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो उत्तराखंड को पदक तालिका में और ऊंचा स्थान दिलाएंगे। कुछ खिलाड़ियों के पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव भी है और आगे होने वाली प्रतिस्पर्धा में हमें उम्मीद है कि हम पदक भी हासिल करेंगे।”
अंतरराष्ट्रीय अनुभव और उत्साह से भरी तैयारी: अभिजीत
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम के भागीरथी हॉल में जिमनास्टिक अभ्यास कर रहे उत्तराखंड टीम के खिलाड़ी अभिजीत निंबालकर ने कहा, “हमारे पास अनुभव के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं और खेलों की मेज़बानी का उत्साह भी है। मैं और मेरे साथी जिस तरह से तैयारियां कर रहे हैं, उससे हमें पूरा विश्वास है कि हम इस बार पदक जरूर ही जीतेंगे।”




