त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अवैध खनन पर अपने बयान का किया स्पष्टीकरण, कहा- किसी अधिकारी का नाम नहीं लिया
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में अवैध खनन पर दिए गए अपने बयान पर स्पष्टीकरण भी दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके बयान में किसी भी अधिकारी का नाम ही नहीं लिया गया था, और मीडिया ने उनके बयान के कुछ हिस्से को काटकर केवल एक कहावत को मुद्दा बना दिया, जो कि उचित नहीं है।
मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए त्रिवेंद्र ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री थे, तब भी उन्होंने अधिकारियों के साथ मिलकर काम भी किया था और सभी अधिकारियों ने उनका भरपूर सहयोग भी किया। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करना गलत था, क्योंकि उन्होंने न तो किसी व्यक्ति विशेष और न ही किसी अधिकारी का नाम लिया था।
त्रिवेंद्र ने यह भी कहा कि वह अब संसद में हैं और मुख्यमंत्री बनने की उनकी कोई इच्छा भी नहीं है। उन्होंने मीडिया से कहा, “मैं तो दिल्ली में हूं, सागर में चला गया हूं। जब मैं मुख्यमंत्री था, तो आप लोग कहते थे कि अधिकारियों की चलती है और मैं अधिकारियों को बहुत ज्यादा लिफ्ट भी देता हूं।”
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी और सरकार की स्थिरता उनके लिए महत्वपूर्ण है और वह कभी नहीं चाहेंगे कि उनकी सरकार अस्थिर हो। खनन से राज्य के राजस्व में वृद्धि को लेकर उन्होंने बधाई दी और कहा कि खनन से राज्य की आय को बढ़ावा भी मिलना चाहिए, लेकिन अवैध और अवैज्ञानिक खनन पर कड़ी नजर भी रखी जानी चाहिए।
त्रिवेंद्र ने अंत में कहा, “मैंने खनन को लेकर इतना ही कहा था कि राजस्व बढ़े, लेकिन अवैध खनन नहीं होना चाहिए।”




