उत्तराखंडवायरल न्यूज़
राज्य स्थापना दिवस पर उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता हो सकती है लागू

उत्तराखंड में धामी सरकार राज्य स्थापना दिवस यानी की 9 नवंबर को प्रदेश में समान नागरिक संहिता(यूसीसी) को लागू कर सकती है। यूसीसी को लागू करने के लिए सरकार युद्स्तर पर जुटी हुई है।
भाजपा वरिष्ठ नेता देवेंद्र भसीन का कहना है कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड तैयार किया गया है और सरकार इसे लागू करने जा रही है यूसीसी में जो नियम है उनपर लोगों के साथ चर्चा करने के बाद नियामवली तैयार की जा रही है।
उन्होंने कहा कि कभी कभी प्रकिया में समय लग जाता है लेकिन मूल कार्य पूरा हो चुका है केंद्र और राष्ट्रपति की सहमति बन चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में यूसीसी को लेकर जो कार्य किया है ऐतिहासिक है।