अंतर्राष्ट्रीयवायरल न्यूज़

नए साल की अनोखी परंपराएं: दुनिया भर में अजीब टोटके और विश्वास

न्यूज़ रिपोर्टर नेटवर्क की टीम आशा करती हैं कि नया साल 2025 आपके लिए एक शानदार वर्ष होगा I न्यू ईयर वर्ष की सबसे रोमांचक तारीखों में से एक भी है I हर किसी के पास इसे सेलिब्रेट करने का अपना-अपना तरीका भी होता है I लोग अपनों के साथ नाच-गाकर और खा-पीकर जश्न मनाते हैं, लेकिन दुनिया के कुछ देश तो ऐसे भी हैं, जहां जुदा अंदाज में ही नए साल का आगाज किया जाता है I आज हम आपको ऐसे ही पांच देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर लोग अजीबोगरीब ही टोटके करते हैं I

नीदरलैंड में लोग नए वर्ष पर समंदर के ठंडे पानी में ही डुबकी लगाते हैं I इस परंपरा को ‘पोलर बियर प्लंज’ भी कहा जाता है I लोगों का मानना है कि इससे एक अच्छी शुरुआत भी होती है I इसके अलावा लोग गहरे तले हुए आटे की बॉल को बनाते हैं, उनका मानना है कि इससे नए वर्ष में बुरी आत्माएं दूर भी भागती हैं I

  • सूटकेस को लेकर टहलते हैं लोग

वहीं, कोलंबियाई लोगों के पास सूटकेस से जुड़ा एक प्रसिद्ध ही अंधविश्वास भी है I 31 दिसंबर को यहां के लोग खाली सूटकेस लेकर ही निकलते हैं और ब्लॉक के आसपास ही टहलते हैं I ऐसी मान्यता है कि इससे आने वाले वर्ष में बहुत सारी यात्राएं व रोमांच की गारंटी भी मिलती है I

  • यहाँ पर तो खिड़कियों से फेंकते हैं कुर्सियां

इटली के नेपल्स में लोग नए वर्ष की पूर्व संध्या पर अपनी खिड़कियों से पुराने फर्नीचर को बाहर ही फेंक देते हैं I उनका मानना है कि ऐसा करके वे पिछले वर्ष की बुरी यादों को दूर कर रहे हैं और एक नई शुरुआत का स्वागत भी कर रहे हैं I

  • यहाँ पर तो पुतले को जलाते हैं

आपने लोगों को नाराजगी में नेताओं के पुतले फूंकते देखा ही होगा, पर इक्वाडोर में लोग नए वर्ष पर पुतले फूंककर दर्दनाक यादों को अलविदा भी कहते हैं व बुरे भाग्य को दूर भी भगाते हैं I कुछ लोग तो वर्ष के हर माह के अंत में ऐसा ही करते हैं I

  • यहाँ पर तो घर में गोल वस्तुएं रखते हैं

फिलीपींस में ऐसी मान्यता है कि गोल चीजें भाग्य का प्रतिनिधित्व भी करती हैं I ऐसे में बहुत से लोग नए वर्ष की पूर्व संध्या पर अपने घरों में गोल वस्तुओं को रखकर अच्छी किस्मत की कामना भी करते हैं तो वही कुछ लोग तो जेब में सिक्के लेकर ही घूमते हैं I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan