UP: बीवी की सहेली के घर पहुंचे ‘IPS’ अधिकारी की असलियत खुली, पुलिस ने उतारी वर्दी
एटा: जलेसर कस्बे में फर्जी आईपीएस अधिकारी की पोल खुली, पुलिस ने की कार्रवाई
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
एटा के जलेसर कस्बे में एक व्यक्ति खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर पुलिस पर रुतबा भी झाड़ रहा था, लेकिन शक के आधार पर पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसकी असलियत ही सामने आ गई। पुलिस ने फर्जी आईपीएस अधिकारी को वर्दी उतरवाकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और उसे गिरफ्तार भी कर लिया। स्वास्थ्य बिगड़ने पर आरोपी को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज भी चल रहा है।
जलेसर थाना प्रभारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि शनिवार शाम को वह कस्बे में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक टैक्सी कार खड़ी देखी और कार चालक से गाड़ी हटाने के लिए कहा। तभी गाड़ी में बैठा व्यक्ति ने दावा किया कि वह आईपीएस अधिकारी है और उसकी गाड़ी को साइड से निकालने को भी कहा। व्यक्ति के हाव-भाव और टोपी को देखकर पुलिस को शक हुआ और उसे थाने पर ही ले आई।
सीओ नितीश गर्ग ने भी मौके पर पहुंचकर फर्जी आईपीएस से पूछताछ की, लेकिन वह किसी भी सवाल का सही से जवाब नहीं दे सका। इसके बाद उसकी वर्दी उतरवाकर सील कर दी गई। आरोपी व्यक्ति हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला, जो झांसी के चुंगी नाका थाना और जिला ललितपुर का निवासी है, एक रिश्तेदार के मामले में समझौता करने के लिए जलेसर आया था।
शहर प्रभारी चंद्रशेखर त्रिपाठी ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई। उसे जेल भेजने की तैयारी थी, लेकिन सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा गया, जहां उसका इलाज अभी जारी है।




