मसूरी में टाउन वेंडिंग कमेटी बैठक में हंगामा, मॉल रोड पर पटरी नहीं लगाने का फैसला कायम
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
मसूरी नगर पालिका सभागार में आयोजित टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक उस समय हंगामे का रूप ले गई, जब कुछ पटरी कारोबारियों ने विरोध प्रदर्शन ही शुरू कर दिया। नाराज कारोबारियों का आरोप था कि नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन उन्हें आपस में बांटने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे वे किसी भी हाल में स्वीकार ही नहीं करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने टाउन वेंडिंग कमेटी को भंग करने की मांग भी उठाई।
बैठक नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पात्र पटरी कारोबारियों को चिन्हित कर उन्हें व्यवस्थित रूप से बैठाने की प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई। बैठक में पालिका अधिशासी अधिकारी गौरव भसीन ने पात्र लोगों के दस्तावेजों की गहन जांच भी की।
गौरव भसीन ने स्पष्ट किया कि कुछ पटरी कारोबारी मॉल रोड पर दुकान लगाने की जिद पर ही अड़े हुए हैं, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार ही नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि मॉल रोड पूरी तरह वेंडर जोन फ्री घोषित किया जा चुका है और नगर पालिका अन्य स्थानों पर वेंडर जोन विकसित भी कर रही है, जहां पटरी कारोबारियों के लिए पेयजल, शौचालय व बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी पात्र पटरी कारोबारियों को व्यवस्थित किया जाएगा, लेकिन राजनीतिक माहौल बनाकर हंगामा करने वाले तत्वों को बर्दाश्त ही नहीं किया जाएगा।
एसडीएम मसूरी राहुल आनंद ने कहा कि टाउन वेंडिंग कमेटी के नियमों के अनुसार ही मसूरी में पटरी कारोबारियों का पुनर्वास भी किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि मॉल रोड पर किसी भी हालत में पटरी लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी की जाएगी।
नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि उनका उद्देश्य मसूरी के पात्र पटरी कारोबारियों का स्थायी पुनर्वास भी करना है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग राजनीति कर कारोबारियों को गुमराह कर रहे हैं, लेकिन नगर पालिका प्रशासन नियमों से पीछे ही नहीं हटेगा। उन्होंने दोहराया कि मॉल रोड पर पटरी नहीं लगेगी और केवल पात्र कारोबारियों को स्थान दिया जाएगा।
मीरा सकलानी ने कहा कि इन व्यवस्थाओं से मसूरी आने वाले पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा और शहर की छवि भी सुधरेगी। नगर को सुव्यवस्थित और आकर्षक बनाने की दिशा में यह कदम बेहद जरूरी भी है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740



