उत्तराखंड

उत्तराखंड: केंद्रीय टीम आठ सितंबर को करेगी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, छह जिलों में जाएगी टीम

देहरादून। राज्य में हाल ही में हुई भारी बारिश व प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने अंतर मंत्रालय की केंद्रीय टीम 8 सितंबर को उत्तराखंड पहुंचेगी। इस टीम का नेतृत्व गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव आर. प्रसना ही करेंगे। टीम राज्य में 6 जिलों—उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, बागेश्वर व नैनीताल—में निरीक्षण करेगी और शासन के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगी।

केंद्रीय टीम का उद्देश्य

सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, विनोद कुमार सुमन ने पत्रकार वार्ता में बताया कि बैठक में टीम को आपदा से हुए वास्तविक नुकसान की जानकारी भी दी जाएगी। इसके साथ ही पीडीएनए (पोस्ट डिजास्टर नीड एसेसमेंट) की कार्रवाई जल्द पूरी भी की जाएगी। टीम में 6 अन्य सदस्य भी शामिल होंगे, जिनमें उप निदेशक महेश कुमार, अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार, उप निदेशक विकास सचान, मुख्य अभियंता पंकज सिंह व निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह भी शामिल हैं।

मानसून और बरसात का आंकड़ा

सचिव सुमन ने बताया कि इस वर्ष राज्य में अब तक 574 मिमी बारिश भी हुई है, जो पिछले कुछ वर्षों में सर्वाधिक भी है। भारी बारिश के कारण कई क्षेत्रों में गंभीर नुकसान भी हुआ है।

वित्तीय सहायता का प्रस्ताव

राज्य ने भारत सरकार से 5702.15 करोड़ रुपये की विशेष सहायता का अनुरोध भी किया है। इसमें 1944.15 करोड़ रुपये क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों के पुनर्निर्माण व 375 करोड़ रुपये संभावित नुकसान से बचाव एवं स्थिरीकरण के लिए शामिल भी हैं। इसके अलावा आपदा के कारण प्रभावित लोगों की आजीविका के लिए भी प्रस्ताव केंद्र सरकार को भी भेजा जाएगा।

तैयारियां पूरी

सचिव सुमन ने कहा कि

राज्य स्तर पर केंद्रीय टीम के दौरे की सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। टीम के दौरे के दौरान प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण व वास्तविक स्थिति का आंकलन भी किया जाएगा, जिससे भविष्य में आपदा प्रबंधन व राहत कार्यों को और प्रभावी बनाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan