उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले पहले मुख्यमंत्री बने, चारधाम यात्रा का शुभारंभ
देहरादून/यमुनोत्री : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को यमुनोत्री धाम पहुंचने वाले राज्य गठन के बाद पहले सीएम बन गए हैं। इससे पूर्व वर्ष 1987 में अविभाजित उत्तर प्रदेश के तत्कालीन सीएम वीर बहादुर सिंह इस धाम में आए थे। विषम भौगोलिक परिस्थिति और सुरक्षा कारणों से वर्षों तक कोई सीएम यहां नहीं पहुंच पाया था।
सीएम धामी ने अक्षय तृतीया पर मां यमुना मंदिर के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना भी की, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा अर्पित भी की। सीएम का हेलिकॉप्टर यमुनोत्री में गरूड़गंगा के पास बने हेलिपैड पर उतरा, जहां से वे 500 मीटर पैदल चलकर मंदिर में पहुंचे।
स्थानीय तीर्थ पुरोहितों और जनप्रतिनिधियों ने सीएम की उपस्थिति पर खुशी जताते हुए उम्मीद जताई कि इससे धाम के चहुंमुखी विकास को गति भी मिलेगी। सीएम ने धाम की स्थितियों को स्वयं देखा और सुरक्षा व सुविधाओं को प्राथमिकता देने का आश्वासन भी दिया।
इसी के साथ चारधाम यात्रा 2025 की औपचारिक शुरुआत भी हो गई है। अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री दोनों धामों के कपाट विधिविधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। गंगोत्री में भी सीएम धामी ने पीएम मोदी के नाम से पहली पूजा की।
मुख्य बिंदु:
- यमुनोत्री पहुंचने वाले राज्य गठन के बाद पहले मुख्यमंत्री बने धामी
- पीएम मोदी के नाम से यमुनोत्री व गंगोत्री दोनों धामों में पहली पूजा
- हजारों श्रद्धालु पहुंचे धामों में दर्शन के लिए, भव्य पुष्पवर्षा का आयोजन
- सीएम ने धाम के विकास व सुरक्षा को लेकर दिए स्पष्ट निर्देश




