उत्तराखंड सरकार ने ‘जनता का बजट, जनता के द्वारा’ के तहत 2025-26 बजट निर्माण के लिए जनता से सुझाव मांगे
जनभावनाओं के अनुरूप बजट के लिए प्रदेश सरकार ने मांगे जनता से सुझाव, 31 जनवरी को हितधारकों से होगा संवाद
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
दूनदर्शन I उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर जनभावनाओं के अनुरूप बजट बनाने की पहल भी की है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ‘जनता का बजट, जनता के द्वारा, जनभावनाओं के अनुरूप बनेगा बजट हमारा’ स्लोगन के तहत देवभूमि की जनता से सुझाव भी मांगे हैं। सुझावों के लिए सरकार 31 जनवरी को राजपुर रोड स्थित एक होटल में हितधारकों के साथ संवाद करेगी।
वित्त मंत्री अग्रवाल ने बताया कि उनकी सरकार ने बजट से पूर्व जनता के सुझाव लेने की परंपरा भी शुरू की है। इसी परंपरा के तहत देवभूमि की जनता से वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट निर्माण को लेकर सुझाव आमंत्रित भी किए गए हैं। बजट निर्माण प्रक्रिया में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 9 फरवरी 2025 तक बजट सुझाव भी मांगे गए हैं।
कहा कि फोन नंबर 9520820683 पर या budget-uk@nic.in ईमेल के माध्यम से बजट निर्माण से पूर्व सुझाव भी भेजे जा सकते हैं। सचिव वित्त दिलीप जावलकर के मुताबिक, जनभावना के अनुरूप बजट तैयार करने के लिए जन संवाद का आयोजन किया जा रहा है। इस बार बजट पर जन संवाद देहरादून में होगा, जिसमें प्रदेश भर के हित धारकों की भागीदारी सुनिश्चित भी की जाएगी।




