उत्तराखंड

Uttarakhand News: पुलिस मुख्यालय ने 28 नए सीओ की तैनाती की, 18 का हुआ तबादला

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने 28 नए सर्कल अफसर (सीओ) की तैनाती की है, जिन्हें विभिन्न जिलों और विंग में जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। इसके साथ ही, 18 अधिकारियों का तबादला भी किया गया है। यह कदम प्रशासनिक कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए उठाया गया है।

हाल ही में इंस्पेक्टर से सीओ बने 28 अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय ने विभिन्न जिलों व विंग में तैनाती दे दी है। इसके साथ ही 18 सीओ के तबादले किए गए हैं। इन तबादलों के साथ दून के भी कई सीओ बदले हैं। इनके स्थान पर कुछ नए व कुछ पुराने सीओ अन्य जनपदों से ट्रांसफर होकर देहरादून आए हैं।

तुषार बोरा को पौड़ी गढ़वाल, त्रिवेंद्र सिंह राणा पौड़ी गढ़वाल और महेश कुमार लखेड़ा को टिहरी की जिम्मेदारी मिली है। वहीं शिशुपाल सिंह नेगी को हरिद्वार, महेश जोशी को नैनीताल, प्रतिमा भट्ट को 46वीं पीएसी, नवीन चंद्र सेमवाल को पुलिस मुख्यालय दिया गया है। संजय चौहान को हरिद्वार, संजय कुमार पांडे को पिथौरागढ़, जीतो कांबोज को पीटीसी नरेंद्र नगर, मदन सिंह बिष्ट को चमोली, राजेंद्र सिंह रावत को विजिलेंस और दौलत राम वर्मा को ऊधमसिंह नगर की जिम्मेदारी मिली है।

इसके अलावा गोविंद बल्लभ जोशी को पिथौरागढ़, अजय लाल शाह को बागेश्वर, नारायण सिंह को अल्मोड़ा, रविकांत सेमवाल को रुद्रप्रयाग, जगदीश चंद्र पंत को देहरादून में सीओ ट्रैफिक, जगत सिंह पंवार को उत्तरकाशी, विकास पुंडीर को रुद्रप्रयाग, सुशील रावत को एसडीआरएफ, बिपेंद्र सिंह को 40वीं पीएसी हरिद्वार, मनीष कुमार जस्वाल को पुलिस मुख्यालय, राकेश बिष्ट को हाईकोर्ट सुरक्षा नैनीताल, संजीव तिवारी को मंडलाधिकारी पिथौरागढ़, गोपाल दत्त जोशी को अल्मोड़ा, मनोज केएस असवाल को दून और देवेंद्र सिंह नेगी को उत्तरकाशी तैनाती मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan