उत्तराखंड: हरिपुरकलां विवाद में एक और अभियुक्त की गिरफ्तारी, घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद
हत्या के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों को साथ मिलकर लाठी डंडों से वादी व उसके परिजनों पर किया था जानलेवा हमला घटना में घायल एक महिला की अस्पताल ले जाते समय हो गयी थी मृत्यु घटना में शामिल अभियुक्त के 03 अन्य साथियों को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा गया था जेल।

दिनांक 08/02/2025 को वादी रितेश गुप्ता पुत्र मिजाजीलाल गुप्ता निवासी हरिपुरकलां थाना रायवाला द्वारा थाना रायवाला पर दिनांक 07/10/2025 की रात्रि में हुए विवाद के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस विवाद में अभियुक्त ऋषभ धीमान, राहुल धीमान और अन्य नामजद व्यक्तियों ने वादी और उनके परिजनों पर लाठी-डंडों से हमला भी किया था, जिससे उनके परिजनों को गंभीर चोटें भी आईं। इस हमले में वादी की माता मीरा देवी की उपचार के दौरान मृत्यु भी हो गई थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम भी गठित की। टीम ने साक्ष्य संकलन के बाद दिनांक 09/02/2025 को 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इन अभियुक्तों से पूछताछ में 1 अन्य अभियुक्त अंकुर यादव का नाम भी सामने आया था।
अंकुर यादव घटना के बाद से ही फरार था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सुरागरसी व पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर उसे आज, 11/02/2025 को आईएसबीटी फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड/पाईप भी बरामद की।
अभियुक्तों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है, और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।