
देहरादून: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लंबे समय से चल रहा मतदाता सूची विवाद अब लगभग समाप्त ही होता दिख रहा है। सोमवार को हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने दोपहर 2 बजे से चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया फिर से शुरू भी कर दी। इससे साफ हो गया है कि चुनाव प्रक्रिया पूर्ववत जारी ही रहेगी और किसी भी प्रत्याशी का नामांकन फिलहाल रद्द तो नहीं होगा।
गौरतलब है कि पंचायत व निकाय दोनों मतदाता सूचियों में नाम होने को लेकर विवाद ही खड़ा हो गया था। इस मुद्दे पर आयोग ने हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की थी, जिस पर सोमवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के कारण चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित भी की गई थी।
हाईकोर्ट से स्पष्ट आदेश मिलने के बाद, आयोग ने सोमवार दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया को फिर से शुरू भी किया। आयोग ने प्रत्याशियों की संख्या को देखते हुए निर्णय लिया है कि आज मंगलवार को भी सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक चुनाव चिह्न आवंटन भी किया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार की ओर से इस संबंध में आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। अब चुनाव प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ेगी और 24 जुलाई को पहले चरण का मतदान निर्धारित तिथि पर संपन्न भी कराया जाएगा।