चारधाम यात्रा के आगमन से पहले उत्तराखंड में एक नई पहल के तहत “उत्तराखंड धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद” का गठन भी किया जा सकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को जल्द ही इस परिषद के गठन के प्रस्ताव को कैबिनेट में लाने के निर्देश भी दिए हैं, और माना जा रहा है कि इसे शीघ्र मंजूरी भी मिल सकती है।
सोमवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें उत्तराखंड धर्मस्व एवं तीर्थाटन परिषद के ड्राफ्ट पर चर्चा भी की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिषद के गठन का प्रस्ताव जल्द से जल्द कैबिनेट में प्रस्तुत भी किया जाए।
इस परिषद का उद्देश्य चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा जैसे बड़े तीर्थ स्थलों पर होने वाली भीड़, पंजीकरण प्रक्रिया व यातायात प्रबंधन के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करना है।




