उत्तराखंडक्राइम

UTTARAKHAND TOP NEWS: कहि आग ने मचाया तांडव, तो कहि पोती ही निकली हत्या की मास्टरमांइड; पढ़िए उत्तराखंड की बड़ी खबरें

1- अल्मोड़ा के स्याल्दे विकासखंड के तल्ला भाकुड़ा में जंगल की आग गोशाला तक ही पहुंच गई। गोशाला के पास और खेतों में बने 25 सूखी घास के लुट्टे भी जलकर खाक हो गए। आबादी तक आग पहुंचने से अफरा-तफरी भी मच गई।

2- हाईकोर्ट शिप्टिंग की कवायद पर रार थमने का नाम ही नहीं ले रही है। लोग धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इसी बीच, मंडल के पूर्व पालिकाध्यक्षों व पूर्व मेयरों का कहना है कि हाईकोर्ट को नैनीताल से अगर शिफ्ट करना आवश्यक ही है तो इसे कुमाऊ में ही शिफ्ट भी किया जाए।

3- रामनगर के पूछड़ी में बीते बुधवार को आम और लीची के बगीचे में दवाई का छिड़काव कर रहे मजदूरों पर अचानक तेंदुआ ने हमला कर दिया। हमले में तीन मजदूर भी घायल हो गए। उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है।

4-  हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में घर में घुसकर हुई तीर्थ पुरोहित परिवार की महिला की हत्या के मामले का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में उदित निवासी न्यू धीरवाली व महिला की पोती निवासी चाकलान को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए महिला की पोती ने ही दादी को रास्ते से हटवाने के लिए की थी प्लानिंग।

Related Articles

Leave a Reply to * * * Snag Your Free Gift * * * hs=1fcbac29492e719d15299de461692227* ххх* Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan