उत्तरकाशी भूस्खलन: यमुनोत्री यात्रा ठप, हजारों श्रद्धालु फंसे, लापता श्रद्धालुओं की तलाश जारी
भैरव मंदिर के पास भूस्खलन से यमुनोत्री यात्रा मार्ग बाधित, दो श्रद्धालु लापता; सैकड़ों यात्री फंसे
उत्तरकाशी। जानकीचट्टी-यमुनोत्री पैदल मार्ग पर बीते सोमवार देर शाम भैरव मंदिर के पास हुए भूस्खलन से यात्रा मार्ग पूरी तरह ही अवरुद्ध हो गया है। हादसे में 2 श्रद्धालुओं के लापता होने की सूचना है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर भी जारी है, लेकिन जब तक स्थिति सामान्य नहीं होती, तब तक यमुनोत्री धाम की ओर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है।
प्रशासन ने एहतियातन बड़कोट, दुबाटा बैंड, गंगनानी, खराड़ी व पालीगाड़ सहित कई स्थानों पर श्रद्धालुओं को रोक भी दिया है। मार्ग अवरुद्ध होने के कारण सैकड़ों वाहनों में हजारों यात्री सोमवार से ही फंसे हुए हैं और मार्ग खुलने का इंतजार भी कर रहे हैं।
सुरक्षा को प्राथमिकता
उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवाजाही पर रोक लगाई गई है। राहत और बचाव दल लापता श्रद्धालुओं की खोजबीन और मलबा हटाने में लगातार ही लगे हुए हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें और प्रशासन का सहयोग भी करें।
वैकल्पिक मार्ग भी जोखिमभरा
सुरक्षा के दृष्टिकोण से भंडेली गाड़ यमुनोत्री का ढाई किमी वैकल्पिक पैदल मार्ग भी खतरे से खाली भी नहीं है, इसलिए उसे भी बंद रखा गया है।
विधायक मौके पर पहुंचे
यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा भी ले रहे हैं। प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है और जल्द से जल्द यात्रा मार्ग बहाल करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।




