नैनीताल पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में हुए शामिल
नैनीताल। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंच गए। इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह का भव्य शुभारंभ भी किया गया। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति के साथ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत सहित कई विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे।
हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी, फिर सड़क मार्ग से नैनीताल
उपराष्ट्रपति दोपहर बरेली से हल्द्वानी आर्मी हेलीपैड पहुंचे, जहां राज्यपाल गुरमीत सिंह ने उनका स्वागत भी किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने उपराष्ट्रपति का अभिनंदन भी किया। इसके बाद वह सड़क मार्ग से करीब 12:45 बजे नैनीताल के हरमिटेज भवन, कुमाऊं विश्वविद्यालय में पहुंचे।
स्वागत में उमड़ा प्रशासनिक अमला
हल्द्वानी हेलीपैड पर उपराष्ट्रपति के स्वागत के लिए सांसद अजय भट्ट, हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट, वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष दीपक महरा, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, डीएम वंदना सिंह, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा और सेना स्टेशन कमांडर कर्नल जतिन ढिल्लन सहित कई अधिकारी भी उपस्थित रहे।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए नैनीताल में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है। पूरे शहर में 11 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और 19 प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। इसके साथ ही कालाढूंगी रोड व भवाली रोड पर ट्रैफिक रोककर विशेष रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है।
समारोह का उद्देश्य
कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्वर्ण जयंती वर्ष का यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की शैक्षिक उपलब्धियों को रेखांकित करने व भविष्य की दिशा तय करने के उद्देश्य से ही आयोजित किया गया है। उपराष्ट्रपति की उपस्थिति ने इस आयोजन को और अधिक गौरवमयी और प्रेरणादायक भी बना दिया है।




