देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार ही बदल रहा है। बीते मंगलवार को देहरादून सहित मैदानी इलाकों में जहां धूप व उमस से लोग परेशान रहे, वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारों की चेतावनी भी दी है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मंगलवार को देहरादून में सुबह से ही तेज धूप खिली रही, जिससे अधिकतम तापमान सामान्य बना रहा, लेकिन अत्यधिक उमस ने जनजीवन को प्रभावित भी किया। पर्वतीय जिलों में जैसे कि नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर में बादलों की आवाजाही बनी रही और कई स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिन राज्य में हल्की से मध्यम बारिश के आसार भी बने रहेंगे। खासकर पर्वतीय इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने व बौछारें पड़ने की संभावना भी है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। देहरादून व उसके आसपास के इलाकों में भी आंशिक बादल और बूंदाबांदी के संकेत भी दिए गए हैं। तापमान सामान्य के आसपास रहने का ही अनुमान है।
ओलावृष्टि से फसलें तबाह, किसानों को मिलेगा मुआवजा
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हाल में हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी ही फेर दिया है। इस प्राकृतिक आपदा से फसलों को भारी नुकसान भी पहुंचा है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा देने के निर्देश भी दिए हैं।
कृषि मंत्री ने बताया कि अब तक 5236 हेक्टेयर कृषि भूमि में ओलावृष्टि से फसलें क्षतिग्रस्त भी हुई हैं, जिसमें से 3358 हेक्टेयर क्षेत्रफल में क्षति 33 प्रतिशत से अधिक भी है। उन्होंने कहा,
“प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है और जल्द से जल्द राहत पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है।”
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नुकसान का रोजाना आकलन कर रिपोर्ट मंत्रालय को भी भेजी जाए और केंद्र सरकार के मानकों के अनुसार मुआवजा प्रक्रिया को भी तेज किया जाए।
इस बैठक में कृषि निदेशक केसी पाठक, बागवानी मिशन निदेशक महेंद्र पाल व संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
हमसे जुड़ें और उत्तराखंड की हर खबर सबसे पहले पाएं!
फेसबुक पर फॉलो करें:
facebook.com/profile.php?id=61561647472079
व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हों:
chat.whatsapp.com/LNUthxyFElHIuMnhHadRc2
हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें:
youtube.com/@doondarshanuk
ट्विटर (X) पर फॉलो करें:
x.com/doondarshanuk
इंस्टाग्राम पर जुड़ें:
instagram.com/doondarshanuk




