जब शूर्पणखा बोली “Excuse Me…” – रंग जमा रही घोलतीर की हटके रामलीला, संवादों पर गूंजे ठहाके
रुद्रप्रयाग: मवाणा घोलतीर में रामलीला मंचन जारी, सूर्पणखा संवाद ने बटोरी खूब तालियां
रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम मवाणा घोलतीर में इन दिनों पारंपरिक रामलीला का मंचन हो रहा है, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों के साथ आस-पास के क्षेत्र के लोग भी भारी संख्या में जुटकर सांस्कृतिक रस का आनंद भी ले रहे हैं।
रामलीला के दौरान सूर्पणखा संवाद दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र भी रहा। राम से विवाह का प्रस्ताव ठुकराए जाने के बाद जब सूर्पणखा लक्ष्मण से संवाद करती है, तो किरदार निभा रहे कलाकार ने संवाद में अंग्रेजी का तड़का लगाते हुए जैसे ही “Excuse Me…” कहा, दर्शकों के बीच ठहाके ही गूंज उठे।
रामलीला का मंचन पारंपरिक रागनियों व रामचरितमानस की चौपाइयों के साथ ही किया जा रहा है। रामलीला समिति के अध्यक्ष अनूप राणा ने बताया कि गांव में यह रामलीला वर्षों से चली आ रही परंपरा है, जिसे आज भी ग्रामवासियों के सहयोग से जीवित भी रखा गया है।
रामलीला मंचन न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा आयोजन है, बल्कि यह ग्रामीणों की एकता व सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक भी बन गया है।




