गर्मी बढ़ने के साथ लच्छीवाला नेचर पार्क में पर्यटकों की संख्या में इज़ाफा
गर्मी के बढ़ते असर के साथ लच्छीवाला नेचर पार्क में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है। बीते रविवार को 601 पर्यटक पार्क पहुंचे, जिनमें से 200 पर्यटकों ने बोटिंग का भी आनंद लिया।
लच्छीवाला नेचर पार्क धीरे-धीरे पर्यटकों से गुलजार होने लगा है। विद्यालयों में परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अवकाश की शुरुआत भी हो रही है और गर्मी में भी इज़ाफा हो रहा है, ऐसे में लोग यहां आने लगे हैं। मार्च माह से ही पर्यटकों का आना भी शुरू हो जाता है।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लोग लच्छीवाला को अपनी पहली पसंद मानते हैं, वहीं दून में भी यह पार्क पर्यटकों का आकर्षण बन चुका है। घने जंगलों में वृक्षों की शीतल छांव और जलक्रीड़ा का आनंद नेचर पार्क में ही मिलता है।
लच्छीवाला नेचर पार्क के प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि पर्यटक सीजन भी शुरू हो चुका है, और सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि शनिवार व रविवार को पर्यटकों की अच्छी संख्या देखने को मिली। आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में और भी बढ़ोतरी की संभावना है।




