कर्मकार कल्याण बोर्ड की वेबसाइट पर साइबर हमला, क्वारंटीन कर की गई बंद
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740
उत्तराखंड भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर एसईओ (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) पॉइजनिंग अटैक का मामला भी सामने आया है। इस बार हमला एआई इनेबल्ड वायरस के जरिए ही किया गया, जिसे अधिक खतरनाक भी माना जा रहा है। केंद्रीय साइबर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) से अलर्ट मिलने के बाद सर्ट-उत्तराखंड की टीम ने एहतियातन वेबसाइट को क्वारंटीन भी कर दिया है।
कर्मकार बोर्ड की वेबसाइट ukbocw.uk.gov.in के माध्यम से प्रदेश के 4 लाख से अधिक श्रमिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है। हाल ही में वेबसाइट को अत्याधुनिक तकनीक से अपडेट भी किया गया था, लेकिन एसईओ पॉइजनिंग अटैक के चलते फिलहाल इसे बंद ही करना पड़ा है। सूत्रों के अनुसार, देशभर में कई क्लाउड आधारित सरकारी वेबसाइटें इस हमले की चपेट में ही आई हैं। श्रम विभाग की यह वेबसाइट भी क्लाउड पर संचालित थी, जहां से वायरस के प्रवेश की आशंका भी जताई जा रही है।
CERT-In ने सभी प्रभावित राज्यों को अलर्ट भी जारी किया है। सर्ट-उत्तराखंड की टीम ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए वेबसाइट को आइसोलेशन में रखते हुए सिक्योरिटी ऑडिट भी शुरू कर दिया है। आईटी विभाग के विशेषज्ञ अब अलग मशीन पर वेबसाइट को दोबारा रिबिल्ड करेंगे, जिसमें कुछ समय भी लग सकता है।
श्रमायुक्त पीसी दुमका ने बताया कि आईटीडीए के माध्यम से मिले तकनीकी इनपुट के आधार पर आईटीआई हैदराबाद की टीम खामियों को दूर करने में भी जुटी है व वेबसाइट 1-2 दिन में सुचारू हो सकती है। वहीं आईटीडीए के जीएम इमर्जिंग टेक्नोलॉजी राम उनियाल ने कहा कि वेबसाइट को आइसोलेशन में रखकर आवश्यक सुधार भी किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी राजाजी टाइगर रिजर्व समेत कई सरकारी वेबसाइटों पर एसईओ पॉइजनिंग अटैक भी हुआ था। विशेषज्ञों के मुताबिक, एआई आधारित यह नया वायरस सिस्टम में घुसने के बाद तेजी से नुकसान भी पहुंचा सकता है। एसईओ पॉइजनिंग साइबर हमले में हमलावर सर्च इंजन रैंकिंग से छेड़छाड़ कर यूजर्स को फर्जी व हानिकारक वेबसाइट्स पर भी ले जाते हैं, जिससे मालवेयर डाउनलोड या संवेदनशील जानकारी चोरी होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4740




