यमुनोत्री यात्रा फिर बाधित: नौकैंची के पास गिरे बोल्डर, मदमहेश्वर यात्रा भी ठप

उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते यमुनोत्री धाम यात्रा एक बार फिर से प्रभावित हो गई है। जानकीचट्टी से यमुनोत्री जाने वाले पैदल मार्ग पर नौकैंची के पास भारी बोल्डर गिरने से रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है। वहीं मदमहेश्वर यात्रा मार्ग भी अस्थायी पुल टूटने के कारण ठप ही पड़ गया है।
पिछले हादसे की जगह फिर बनी खतरे की निशानी
यमुनोत्री मंदिर समिति के पूर्व सचिव सुरेश उनियाल ने बताया कि
जिस स्थान पर आज रात फिर से बोल्डर गिरे, वही जगह पिछले माह उस दर्दनाक हादसे का गवाह बनी थी, जिसमें 4 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। उन्होंने कहा कि लगातार बारिश से मलबा व चट्टानें गिरने का खतरा बढ़ गया है, जिससे तीर्थयात्रियों की सुरक्षा पर भी संकट मंडरा रहा है।
भंडेलीगाड में भी खतरे के संकेत
नौकैंची के अलावा भंडेलीगाड क्षेत्र से भी बोल्डर गिरने की सूचना मिली है, जिससे स्थानीय प्रशासन व तीर्थ यात्रियों की चिंता और भी बढ़ गई है। मार्गों की सफाई व पुनः संचालन के प्रयास भी जारी हैं, लेकिन मौसम लगातार ही बाधा बना हुआ है।
मदमहेश्वर यात्रा पर भी असर
द्वितीय केदार मदमहेश्वर की यात्रा भी इस खराब मौसम की चपेट में भी आ गई है। गौंडार गांव के पास सरस्वती नदी पर बना अस्थायी पुल ही क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे यात्रा पूरी तरह बंद भी कर दी गई है। प्रशासन पुल की मरम्मत व वैकल्पिक रास्ते तैयार करने में भी जुटा है।