देहरादून के जौलीग्रांट में निकाय चुनाव के दौरान 33 केवी लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805
राजधानी देहरादून के जौलीग्रांट में निकाय चुनाव के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। दुर्गा चौक भानियावाला के पास, छत से एक प्रत्याशी का बैनर उतारते समय युवक 33 केवी हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना आज सुबह लगभग 10 बजे की है। युवक चुनावी बैनर उतारने के लिए छत की दूसरी मंजिल पर चढ़ा था, जहां छत का एक कोना 33 केवी लाइन से जुड़ा हुआ था। जैसे ही युवक ने बैनर उतारने की कोशिश की, अचानक एक तेज धमाका हुआ और वह छत से गिर पड़ा। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचित किया और युवक को सीएचसी डोईवाला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी इंचार्ज सुमित चौधरी ने बताया कि 33 केवी लाइन की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक मनोज पंवार की जान गई। युवक का मूल निवासी अठुरवाला बताया गया है।




