उत्तराखंड में युवाओं को मिलेगी फ्री अग्निवीर ट्रेनिंग, सभी 13 जिलों में शुरू होगा प्रशिक्षण अभियान

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग जल्द ही प्रदेश के सभी 13 जिलों में अग्निवीर भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण शुरू करने जा रहा है। इसके लिए विभाग की ओर से मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी कर दी गई है। सरकार का उद्देश्य राज्य के युवाओं को सेना में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करना और उत्तराखंड की गौरवशाली सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाना है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में विभाग को निर्देश दिए थे कि राज्य के युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाए, ताकि वे भर्ती परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें और देश सेवा में अपना योगदान दे सकें।
विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और जल्द ही सभी 13 जनपदों में निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।
अग्निवीर भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिए आवेदन करने वाले युवक-युवतियों के लिए सरकार ने कुछ पात्रता शर्तें निर्धारित की हैं —
-
अभ्यर्थी उत्तराखंड राज्य का मूल निवासी या राज्य में अध्ययनरत / सेवारत होना चाहिए।
-
अभ्यर्थी ने हाईस्कूल परीक्षा में न्यूनतम 45% अंक और प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त किए हों।
-
प्रशिक्षण के लिए आयु 16 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
-
इच्छुक छात्र/छात्रा को जिला खेल कार्यालय या जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
-
चिकित्सा प्रमाणपत्र आवश्यक है।
-
प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को खेल किट (टी-शर्ट, निकर, स्पोर्ट्स शूज, मोजे) पहनकर उपस्थित होना होगा।
-
शरीर पर कोई टैटू या स्थायी निशान नहीं होना चाहिए।
-
प्रशिक्षण केवल विभागीय प्रशिक्षकों द्वारा खेल स्टेडियम या खेल मैदान में दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि,
“उत्तराखंड की सैन्य परंपरा बेहद गौरवशाली रही है। लगभग हर परिवार से कोई न कोई सदस्य सेना में सेवा करता है। सरकार चाहती है कि राज्य के युवा अग्निवीर योजना के माध्यम से देश सेवा में योगदान दें।”
उन्होंने बताया कि अग्निवीर सेवाकाल के बाद उन्हें प्रदेश की सरकारी नौकरियों में आरक्षण भी दिया जाएगा। सरकार युवाओं को देश की रक्षा सेवा में शामिल होने के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान कर रही है।




