उत्तराखंड
Trending

उत्तराखंड की पांच बड़ी खबरें, कहीं हुआ चमत्कार…. तो कहीं हुआ बवाल

1- उत्तराखंड हाईकोर्ट की एक बेंच को हरिद्वार जिले के ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल शिफ्ट करने को लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाईकोर्ट की तरफ से एक बेंच को ऋषिकेश में शिफ्ट करने के आदेश के खिलाफ वकीलों के विरोध के कारण बुधवार दोपहर 2 बजे फिर सुनवाई हुई।

2- जागेश्वर धाम में खुदाई के दौरान अचानक ही जमीन के भीतर 2 शिवलिंग मिले। शिवलिंग मिलने की सूचना पर भक्त भगवान शिव के दर्शन के लिए उमड़ भी पड़े। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय भी बना है।

3- चंपावत जिले में वन विभाग में 57 वनाग्नि की घटनाएं हुई हैं, लेकिन अग्निशमन विभाग के पास वनाग्नि के करीब 109 मामले हैं। वनाग्नि की घटनाओं के चलते सबसे अधिक नुकसान कीट, पतंगे, पक्षियों और जंगली जानवरों को पहुंचा है।

4- रुद्रपुर में किराए के कमरे में भाई-बहन का शव मिलने से हड़कंप भी मच गया। यहां भाई फंदे पर लटका हुआ मिला जबकि बहन का शव जमीन पर ही पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच भी कर रही है।

5- अल्मोड़ा में धधकते जंगलों के बीच इन्हें आग के हवाले करने वालों की धरपकड़ भी अब शुरू हो गई है। वन विभाग ने जंगल में आग लगाने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भी भेजा है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम सोमेश्वर क्षेत्र में स्थानीय युवक वीरजीत (21) जंगल में आग लगाते हुए पकड़ा भी गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Doon Darshan