उत्तराखंड में सनसनीखेज वारदात उधम सिंह नगर के गुरुद्वारे में बाइक पर आए हमलावर ने नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी।
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

उत्तराखंड में सनसनीखेज वारदात उधम सिंह नगर के गुरुद्वारे में बाइक पर आए हमलावर ने नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। इलाके में वारदात के बाद सनसनी फैली हुई है। मौके पर पहुंची उधम सिंह नगर पुलिस ने हमलावर की तलाश भी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, कार सेवा डेरा प्रमुख नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह 60 वर्ष को मोटरसाइकिल से आए अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के निजी अस्पताल में ले जाया गया है। जहां उनकी मौत ही हो गई। अस्पताल में तरसेम सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। हत्या की वारदात के बाद इलाके में भी अफरा-तफरी मची है। सूचना मिलते ही उधम सिंह नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच भी शुरू कर दी है। साथ ही हमलावर की तलाश में टीमों को भी लगाया है।




