उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शुक्रवार को हरिद्वार में रोड शो करने पहुंचे। यहां वह पार्टी प्रत्याशी के लिए जनसमर्थन भी मांगेंगे। इसके अलावा उनके कई कार्यक्रम भी निर्धारित किए गए हैं। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नगर विधायक मदन कौशिक, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल समेत मंडल व बूथ स्तर के कार्यकर्ता तैयारी में भी जुटे रहे। कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सबसे पहले माया देवी मंदिर में पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की व संतों से आशीर्वाद भी लिया। संतों के साथ बैठक की। इसके पश्चात आर्य नगर चौक पहुंचें। जहां से रोड शो भी शुरू हुआ। रोड शो चंद्राचार्य चौक, पुराना रानीपुर मोड़ होते हुए ऋषिकुल मैदान तक पहुंचकर संपन्न होगा। ऋषिकुल मैदान में बूथ के कार्यकर्ताओं को त्रिशक्ति सम्मेलन में संबोधित भी करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन व उनके कार्यक्रम की सभी तैयारियों को पूरा भी कर लिया गया है।
Related Articles
यहां भोलेनाथ भगवान श्रीकृष्ण की गोपी के रूप में पूजे जाते हैं, मंदिर परिसर में 5 मीटर लंबा त्रिशूल भी स्थापित है, जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र है
March 4, 2024
उत्तराखंड टॉप 5 न्यूज़ : अल्मोड़ा-बागेश्वर में बेमौसम की बारिश से पहाड़ में तबाही…तो वहीं हाईकोर्ट शिफ्टिंग को लेकर भी आया बड़ा फैसला
May 10, 2024