नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगो के साथ ठगी करने वाला शातिर नटवरलाल आया दून पुलिस की गिरफ्त में
अभियुक्त द्वारा स्वंय को आयकर विभाग का असिस्टेंट कमाण्डेंट बताकर पीडित व्यक्ति से ठगे थे 12 लाख रू0
Deprecated: preg_split(): Passing null to parameter #3 ($limit) of type int is deprecated in /home/u948756791/domains/doondarshan.in/public_html/wp-content/themes/jannah/framework/functions/post-functions.php on line 805

- पीडित को आयकर विभाग में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगाने का दिया था झांसा
- अभियुक्त को डिफेंस कालोनी क्षेत्र से पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना बसन्त विहार में वादि पवन कुमार निवासी शास्त्रीनगर सीमाद्वार द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि टीकम सिंह राठौर निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी जलागम निदेशालय इंदिरानगर वसंतविहार, देहरादून ने स्वयं को आयकर विभाग में असिस्टेंट कमांडेंट बताकर उन्हें आयकर विभाग मे कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 12 लाख रूपये ले लिये गये। उक्त सम्बंध में थानाध्यक्ष बसंत विहार द्वारा प्रार्थना पत्र की जांच कराई गई तो जानकारी प्राप्त हुई कि आयकर कार्यालय में टीकम सिंह राठौर नाम का कोई व्यक्ति नौकरी नहीं करता। आवेदक के साथ टीकम सिंह राठौड़ द्वारा की गई धोखाधड़ी के संबंध में थाना बसंत विहार में अंतर्गत धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया।
नौकरी के नाम पर लोगो के साथ धोखाधडी करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा थानाध्यक्ष बसन्त विहार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिस पर थाना बसंत विहार पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम को अभियुक्त टीकम सिंह राठौर के सम्बंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त फॉरेस्ट कॉलोनी जलागम निदेशालय सीमाद्वार में अपने पिता के साथ रहता है, अभियुक्त के पिता से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके पुत्र टीकम सिंह राठौर द्वारा कई अन्य लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है, जिसे उनके द्वारा पूर्व में ही अपनी चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया गया था और अभियुक्त वर्तमान में उनके साथ नही रहता है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित स्थानों में दबिश दी गई लेकिन अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने व फोन नम्बर बदल रहा था।
इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से अभियुक्त के फ्रेडस कालोनी, डिफेंस कालोनी क्षेत्र में किराये का कमरा लेकर छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19 मई 24 को मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त टीकम सिंह राठौर को उसके डिफेंस कालोनी स्थित किराये के कमरे से गिरफ्तार किया गया।




